आने वाले 25 सालों के अमृत काल का ये है पहला बजट है, पहली बार आया ऐसा बजट - राज्यमंत्री





गाजीपुर। ‘भाजपा नेतृतव की केंद्र सरकार द्वारा पारित ये बजट सिर्फ एक वित्तीय वर्ष का बजट नहीं बल्कि, आगामी 25 वर्षों के अमृत काल का पहला बजट है। जिसमें देश के हर क्षेत्र में क्षमता वृद्धि का प्रयास किया गया है।’ उक्त बातें गाजीपुर के प्रभारी बनाए गए यूपी के राज्य मंत्री रविंद्र नाथ जायसवाल ने गाजीपुर में प्रथम आगमन पर कहा। वो भाजपा व्यापार एवं बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा जिला पंचायत हाल में आयोजित अमृतकाल बजट संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। कहा कि सरकार की इस बजट में उद्योगों को बढ़ावा देने के साथ ही रोजगार वृद्धि प्रदान करने की पूरी व्यवस्था की गई है। भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हो, राष्ट्र समृद्ध हो, जन-जन खुशहाल हो यह हमारी सरकारों का संकल्पित लक्ष्य है। कहा कि देश और प्रदेश की सरकारों का लक्ष्य है कि प्रत्येक जनपदों में मेडिकल कालेज की स्थापना हो। जिससे देश की पूरी आबादी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश कि अर्थव्यवस्था विश्व के पाँचवें स्थान पर आ पहुंची है। कहा कि केन्द्र सरकार के बजट की विशेषताओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए इस बजट संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। व्यापारी नेता संतोष वर्मा ने कहा कि हम सदियों तक जिसके गुलाम रहे, उस ब्रिटेन तथा शक्ति संपन्न राष्ट्र फ्रांस को पीछे छोड़कर आज हमारा देश इस सरकार के नेतृत्व में विश्व में पाँचवें स्थान पर आ पहुंचा है और जल्द ही हम तीसरे स्थान पर आने को तैयार हैं। कहा कि 2049 तक हमारी अर्थव्यवस्था का यह दर्शन है। इस मौके पर अधिवक्ता जयसूर्य भट्ट, आदित्य जायसवाल राजन, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, अशोक मिश्रा, सरोज कुशवाहा, बार एशोसिएशन अध्यक्ष सुधाकर राय, अमर सिंह, मगन लाल भारती, सरिता अग्रवाल, डॉ केदारनाथ सिंह, डॉ संगीता बलवंत, कालीचरन राजभर, प्रवीण सिंह, ओमप्रकाश राय, दर्शन सिंह, विनोद अग्रवाल, शशिकान्त शर्मा, विजय शंकर वर्मा, निर्गुण दास केशरी, संतोष जायसवाल, कृपाशंकर राय आदि रहे। अध्यक्षता भामा शाह साहू व संचालन संजीव गुप्ता ने किया। आभार जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीजी कॉलेज में आंतरिक उड़ाका दल ने पकड़ा नकलची, किया रस्टीकेट, हिंदी की परीक्षा में कर रहा था नकल
यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश के हर युवा को रोजगार से जोड़ना है सरकार का लक्ष्य - पूर्व कुलपति >>