उप्राशिसं के मंडल संयुक्त मंत्री हुए सेवानिवृत्त, वाराणसी में दी गई भव्य विदाई





वाराणसी। उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के वाराणसी मण्डल के संयुक्त मंत्री, गाजीपुर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रिका सिंह यादव सेवानिवृत्त हो गए। जिसके बाद अर्दली बाजार स्थित कार्यालय पर उनका भव्य विदाई समारोह किया गया। जहां सहकर्मियों ने उन्हें रामचरित मानस, अंगवस्त्रम् व स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित किया। मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र तिवारी ने कहा कि सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक जिम्मेदारी बढ़ जाती है। कहा कि देवकली के बासूपुर निवासी चन्द्रिका सिंह यादव ने वाराणसी मण्डल के संगठन में कार्य करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी है। कहा कि उनकी कार्यशैली आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का काम करेगी। इस मौके पर मण्डल महामंत्री अरविन्द सिंह, मण्डल कोषाध्यक्ष हेमनाथ राय, गाजीपुर जिलाध्यक्ष राधेश्याम यादव, मंत्री अजय कुमार, जौनपुर जिलाध्यक्ष डॉ. अतुल यादव, चंदौली के जिला कोषाध्यक्ष रामा यादव, देवकली ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पर्यावरण संरक्षण व भारतीय संस्कृति की रक्षा का आशुतोष ने उठाया बीड़ा, 21 राज्यों से होते हुए पैदल तय करेंगे 10 हजार किमी की दूरी
एडी बेसिक ने किया जखनियां के प्राथमिक स्कूलों व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, मिला खामियों का भंडार >>