एडी बेसिक ने किया जखनियां के प्राथमिक स्कूलों व कस्तूरबा विद्यालय का निरीक्षण, मिला खामियों का भंडार





जखनियां। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयो का औचक निरीक्षण मंडल सहायक शिक्षा निदेशक अवध किशोर सिंह द्वारा किया गया। विद्यालयों में गंदगी देखकर एडी बेसिक बिफर उठे। कहा कि विद्यालय परिसर व भवन में गंदगी नहीं होनी चाहिए। जांच के दौरान कम्पोजिट विद्यालय जखनियां के शौचालय में साफ-सफाई नहीं मिली। गंदगी का अंबार लगा हुआ था। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर सफाई के साथ ही छात्र-छात्राओं को निपुण बनाने में तेजी लाने का निर्देश दिया। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान वार्डेन प्रीति सिंह को निर्देश दिया कि सफाई के अलावा छात्राओं की मूल आवश्यकताओं का भी ध्यान दिया जाय। इसके बाद बीआरसी पर आयोजित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक में पहुंचे। वहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निपुण योजना के अन्तर्गत पूर्ण रुप से निपुण बनाने को लेकर जोर दिया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी निर्मलेन्दू चौधरी, राधेश्याम, रितेश पांडे, राजेश कुमार भारती, श्यामसुंदर, सच्चिदानंद पांडे आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< उप्राशिसं के मंडल संयुक्त मंत्री हुए सेवानिवृत्त, वाराणसी में दी गई भव्य विदाई
कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को कीड़ीनाशक गोली खिलाने को लेकर शिक्षकों संग हुई बैठक, दिया निर्देश >>