डीएम साहब! हम बच्चों को साफ पानी भी नहीं हो रहा नसीब?



बिदेंश्वरी सिंह खानपुर, गाजीपुर। क्षेत्र के बहेरी स्थित प्राइमरी पाठशाला के बच्चों को पेयजल भी नहीं नसीब हो रहा है। विद्यालय में लगे दो हैण्डपम्पों में से एक पिछले छह महीने से बेकार पड़ा है तो दूसरा काफी समय पूर्व खराब हो गया तो चोरों ने भी उसका फायदा उठाया और उसे चोरी कर लिया।



वर्तमान में क्षेत्रीय हेरोइनबाज उस हैण्डपम्प का हैंडल और पाइप गायब कर चुके हैं। जिसके चलते इस भीषण गर्मी में रोजाना नौनिहालों का प्यास से बुरा हाल होता है। बच्चों को कुछ दूर स्थित विद्यालय में जाकर पानी पीना पड़ता है। इस बाबत ग्राम प्रधान अशोक यादव ने बताया कि एक हैण्डपम्प को खराब हुये एक साल हो गया। दूसरे को बार बार रीबोर कराते हैं लेकिन जलस्तर काफी नीचे होने के कारण वो बार बार पानी छोड़ देता है। वहीं प्रधानाध्यापक लालजी ने बताया कि बच्चों को दूषित पानी पीने से बचाने के लिये कई बार शिक्षा समिति के लोगों से आग्रह किया गया। लेकिन अब तक समस्या का निदान नहीं हो पाने से बच्चों को बगल के जलस्त्रोतों का प्रयोग करना पड़ता है। बच्चों ने भी बताया कि हम लोग बगल के स्कूल में पानी पीने जाते है तो अक्सर वहां के बच्चों से पहले पानी लेने को लेकर झगड़ा हो जाता है। ऐसे में जब वो सभी लोग पानी ले लेते हैं तब जाकर आखिरी में हमें पानी पीने देते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< युवा भारत की मानवता से भरी ये युवा तस्वीर, युवा बदल रहे हैं ‘आनंद’ की दुनिया
तो ‘देवराज’ को कौन चाहता है फंसाना??? >>