हनुमान मंदिर में ठंड से शरण लेने आए नाबालिगों को ठंड से मिली निजात तो चुरा लिया चांदी का मुकुट, दोनों गिरफ्तार





खानपुर। बीते दिनों खानपुर थानाक्षेत्र के खरौना स्थित हनुमान मंदिर में चोरी करने वाले दो चोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और चोरी किए गए सामान को भी बरामद कर लिया। दोनों चोर नाबालिग हैं। दो दिनों पूर्व खरौना स्थित हनुमान मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने चांदी का मुकुट समेत अन्य सामान चोरी कर लिया था और रामचरित मानस को बाहर फेंक दिया था। सुबह घटना का ग्रामीणों को पता चला तो आक्रोश फैल गया। जिसके बाद पुलिस तफ्तीश कर रही थी। इस बीच सूचना के बाद पुलिस ने सैदपुर के प्यारेपुर स्थित ईंट भट्ठा पर ईंट ढोने वाले बिहार निवासी दो नाबालिगों को पुलिस ने धर दबोचा। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने कुबूल करते हुए चोरी किए गए सामान को बरामद करा दिया। सिधौना चौकी इंचार्ज फूलचंद पांडेय ने बताया कि उनकी निगाह घटनास्थल पर गिरे एक ईंट के आधे टुकड़े पर पड़ी। वहां पर नए ईंट के टुकड़े के साथ ही भट्ठे की राबिश गिरी थी। ईंट पर लिखे ब्रांड के नाम के आधार पर पुलिस प्यारेपुर स्थित उक्त ईंट भट्ठे पर पहुंची और चोरों को पकड़ लिया। चोरों ने बताया कि वो ट्रैक्टर से वाराणसी गए थे और वहां से ईंट उतारकर वापस लौट रहे थे। बताया कि बहुत ठंड लगने के चलते वो खरौना के उसी मंदिर परिसर में कांपते हुए पहुंचे और वहां कमरे में रखे कंबल को लेकर सो गये। नींद खुली तो मंदिर परिसर खाली देख नियत बिगड़ गई और वहां से एम्पलीफायर मशीन समेत चांदी का मुकुट, सरसो तेल व कुछ नकदी लेकर भाग निकले। इधर हनुमान मंदिर के पुजारी और भक्तों ने हनुमान जी के मुकुट सहित अन्य सामानों की बरामदगी पर हर्ष प्रकट किया है। थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि संबंधित धाराओं में दोनों चोरों को पकड़ लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लोकसभा चुनाव संचालन समिति को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री ने किया संबोधित, दिया निर्देश
सड़क पार करते समय युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, वाराणसी रेफर >>