खानपुर के सिधौना पुलिस चौकी से शासन ने वापिस लिया सीयूजी नम्बर, जानें क्या है वजह -





खानपुर। वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर स्थित खानपुर के सिधौना पुलिस चौकी के सीयूजी नम्बर को ले लिया गया है। इसे लेकर शासन ने रामपुर मांझा थाने को आवंटित कर दिया गया। हाईवे पर होने के नाते क्विक रिस्पांस के लिए सिधौना पुलिस चौकी को शासन ने सीयूजी नम्बर एलॉट किया गया था। लेकिन ग़ाज़ीपुर में नया थाना रामपुर मांझा सृजित होने के बाद सिधौना के सीयूजी नम्बर को लेकर उसे रामपुर मांझा के नाम पर एलॉट कर दिया गया है। जिसके बाद अब सिधौना चौकी सीयूजी विहीन हो गया है। जिसके बाद अब चौकी क्षेत्र में आने वाले गांव के लोगों को हर बार नए चौकी इंचार्ज के आने पर उन्हें उनके निजी नम्बर लेकर संपर्क करने होंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के 5वें सीजन का हुआ शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने काटा फीता
सैदपुर, सादात व बहरियाबाद थाने के लावारिस वाहनों के लिए कई सालों का इंतजार खत्म, इस दिन होगी नीलामी >>