पूर्वांचल की सबसे बड़ी ईनामी क्रिकेट प्रतियोगिता के 5वें सीजन का हुआ शुभारंभ, ब्लॉक प्रमुख ने काटा फीता





सैदपुर। नगर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में स्व. आत्माराम पांडेय क्रिकेट प्रतियोगिता के सीजन 5 का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने फीता काटकर किया। जहां बतौर विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सपा नेता देवराज सिंह ठाकुर व युवा शक्ति संघ के अध्यक्ष सुनील यादव रहे। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जौनपुर और आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें आजमगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 108 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में खेलने उतरी जौनपुर ने बेहद रोमांचक मुकाबले के अंतिम ओवर में 4 विकेट से मैच को जीत लिया। महज 15 गेंदों पर 54 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले जौनपुर के जिशान को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं दूसरा मैच भीमापार बनाम पतरहीं के बीच हुआ।प्रतियोगिता में अम्पायर आलोक और दिलीप रहे। वहीं कॉमेंट्री शमशेर सिंह और धर्मेंद्र सिंह ने किया। स्कोरर पवन यादव रहे। इस मौके पर राकेश यादव रोशन, सुधीर यादव, राजकुमार मिश्र, सचिन यादव, मुकेश, भीम, लवकुश, प्रवीण, अजय वर्मा, सुनील आदि लोग रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पीएम मोदी की मां के निधन पर भाजपाजनों ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
खानपुर के सिधौना पुलिस चौकी से शासन ने वापिस लिया सीयूजी नम्बर, जानें क्या है वजह - >>