सैदपुर, सादात व बहरियाबाद थाने के लावारिस वाहनों के लिए कई सालों का इंतजार खत्म, इस दिन होगी नीलामी



सैदपुर। लावारिस वाहनों के बाबत लोगों का इंतजार खत्म हो गया। सैदपुर नगर स्थित कोतवाली पर मौजूद लावारिस वाहनों की नीलामी होगी। थाने पर मौजूद लावारिस पड़े कबाड़ वाहनों की नीलामी की आगामी 8 जनवरी यानी रविवार को की जाएगी। कोतवाल एसपी वर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को जिले के एआरटीओ राम सिंह व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण के नेतृत्व में थाना परिसर में रखे सभी कबाड़ वाहनों की नीलामी की जाएगी। इसी तरह सादात थाने में आगामी 9 जनवरी को जखनियां एसडीएम आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में वाहनों की नीलामी की जाएगी। एसओ शैलेष मिश्रा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति नीलामी में प्रतिभाग कर नियमानुसार प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बहरियाबाद एसओ संदीप कुमार ने बताया कि बहरियाबाद थाने में लावारिस बाइकों व चार पहिया वाहनों की नीलामी 11 जनवरी को कराई जाएगी।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज