सैदपुर : प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए 28 मार्च को पीजी कॉलेज में होगा चयन, 16 से अधिक उम्र वालों को मौका



सैदपुर। उत्तर प्रदेश सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के लिए जिला एथलेटिक संघ की सीनियर पुरुष व महिला वर्ग की एथलेटिक्स टीम का चयन आगामी 28 मार्च को किया जायगा। जानकारी देते हुए संघ के कार्यवाहक सचिव डॉ रुद्रपाल यादव ने बताया कि जिले के पीजी कॉलेज स्थित ट्रैक पर सुबह 8 बजे से ये आयोजन किया जाएगा। बताया कि इसमें चयनित होने वाली जिले की टीम 10 व 11 अप्रैल को बरेली में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। बताया कि इस प्रतियोगिता में 16 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। बताया कि इसमें पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ी 100, 200, 400, 800, 1500, 5000 व 10000 मीटर दौड़, 3000 मीटर स्टीपल चेस ट्रॉयल, 100, 110 व 400 मीटर हर्डल, लंबी कूद, ऊंची कूद, ट्रिपल जम्प, गोला फेंक, डिस्कस थ्रो, भाला फेंक आदि खेलों में प्रतिभाग करेंगे। बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सिर्फ वहीं खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे, जिनका इस चयन प्रक्रिया में प्रथम तीन स्थान तक प्रदर्शन बेहतर होगा। बताया कि इसमें प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को अपनी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की रजिस्ट्रेशन संख्या भी ज़िला एथलेटिक्स संघ को उपलब्ध करवानी होगी। बिना यूआईडी के खिलाड़ी राज्य प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर पाएंगे। संघ के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने पीजी कॉलेज परिसर को एथलेटिक्स खेल की गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराने के लिए कॉलेज के पूर्व शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार सहित कॉलेज प्रशासन एवं खेल विभाग का आभार व्यक्त किया। कहा कि एथलीट खिलाड़ियों का चयन संयुक्त सचिव नागेंद्र यादव की देखरेख में किया जाएगा।