युवक की संदिग्ध मौत के बाद अंतिम संस्कार को गए शव को श्मशान से भेजा गया पोस्टमार्टम, ससुरालियों ने लगाया परिजनों पर हत्या करने का आरोप



सैदपुर। थानाक्षेत्र के ईशोपुर माहपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन बिना पुलिस को जानकारी दिए शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले गए। ससुरालियों को जानकारी मिली तो वो तत्काल श्मशान घाट पर पहुंचे और बवाल किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी 25 वर्षीय जितेंद्र चौहान पुत्र जियालाल मुम्बई में रहता था और कोचिंग आदि पढ़ाकर परिवार चलाता था। 2 साल पूर्व उसकी शादी हरहुआ निवासिनी पूजा चौहान पुत्री विजय शंकर संग हुई थी, उसकी सन्तान नहीं थी। इसके पूर्व भी जितेंद्र की शादी हो चुकी थी लेकिन अज्ञात कारणों से उनके बीच सम्बन्ध खत्म हो चुका था। पूजा मायके में थी, इस बीच जितेंद्र की संदिग्ध हाल में मौत हो गयी। जिसके बाद घरवाले उसके शव का अंतिम संस्कार को चले गए। ससुरालियों ने श्मशान घाट पर पहुंचकर बवाल किया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ससुरालियों का आरोप है कि जितेंद्र की हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि जितेंद्र ने जहर खाया है, जबकि उसके गले पर काला निशान है, गांव के लोग भी कह रहे हैं कि फांसी लगने से मौत हुई है। मृतक 4 बहनों में इकलौता भाई था। ससुरालीजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि मृतक की मां के गलत व्यवहार के चलते जितेंद्र की पहली शादी टूटी थी। बताया इसी के चलते वो अपनी पत्नी पूजा को मुम्बई ले जाने वाला था और 3 दिन पहले टिकट भी कराया था और 2 जनवरी को उसे मुम्बई जाना था। लेकिन उसके पहले ही घटना हो गयी। इस बाबत कोतवाल एसपी वर्मा ने कहा कि तहरीर मिली है। जिसके बाद जौहरगंज श्मशान घाट से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा।