नंदगंज : चोरों का ऐसा हौसला कि यूपी पुलिस के सिपाही ही चोरी कर ली बाइक, वायरल सीसीटीवी फुटेज देख चर्चाओं का बाजार गर्म



गाजीपुर। क्षेत्र में आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं के बीच एक सनसनीखेज वारदात नंदगंज पुलिस के साथ हो गई। स्थानीय थाने से संबद्ध डायल 112 पीआरवी में तैनात सिपाही रत्नेश कुमार सिंह की बाइक को ही चोरों ने सोमवार की भोर में उसके घर के बाहर से गायब कर दिया। इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो गया है। जिसके बाद लोगों में चर्चा है कि पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की सुरक्षा कैसे करेगी। सिपाही रत्नेश सिंह नंदगंज के पारस गली में किराए पर कमरा लेकर रहते हैं। रविवार को ड्यूटी से लौटकर उन्हांने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की और सोने चले गए। इस बीच सोमवार की भोर करीब पौने तीन बजे एक बाइक से दो चोर उस गली में पहुँचे। जहां एक चोर बाइक से उतरा और सिपाही के घर के पास पहुंचा। वहां इधर उधर देखकर उसने बाहर खड़ी बाइक में कुछ किया और बाइक को स्टार्ट कर बेहद आराम से चला गया। सुबह जब रत्नेश उठे तो बाइक गायब देख पहले तो आसपास तलाश की लेकिन न मिलने पर सीसीटीवी फुटेज देखा। जिसके बाद चोरी का पता चला। पीड़ित सिपाही ने अपने ही थाने में अपने साथ ही हुई चोरी की तहरीर दी। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।