महिलाओं ने धूमधाम से मनाई महाराजा अहिबरन की जयंती, कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों को दिया गया उपहार





सैदपुर। नगर के वार्ड छह स्थित बरनवाल धर्मशाला में बरन समाज के प्रवर्तक आदिपुरूष महाराजा अहिबरन की जयंती समारोह धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महाराजा अहिबरन के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया और उनके जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया। खास ये रहा कि ये आयोजन पूरी तरह से बरनवाल समाज की महिलाओं द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अहिबरन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। बरनवाल समाज के बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। अंशू बरनवाल ने कहा कि महाराजा अहिबरन का जीवन प्रेरणाश्रोत है। महाराजा रहते हुए उन्होंने अपने समाज के साथ ही सर्व समाज के हित में कार्य किया। वर्तमान समय में उनके जीवन की प्रासंगिकता और बढ़ गई है। इस मौके पर अनीता बरनवाल, श्वेता बरनवाल, गरिमा बरनवाल, वंदना बरनवाल, कंचन बरनवाल, रश्मि बरनवाल आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की हुई बैठक, 80 से अधिक उम्र वालों को किया गया सम्मानित
युवक की संदिग्ध मौत के बाद अंतिम संस्कार को गए शव को श्मशान से भेजा गया पोस्टमार्टम, ससुरालियों ने लगाया परिजनों पर हत्या करने का आरोप >>