गाजीपुर : पूर्वांचल के चर्चित जेल के बंदियों की मोबाइल से बात कराने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, जेलर व डिप्टी जेलर सस्पेंड, पवन सहित 10 चर्चित कैदियों का जेल ट्रांसफर



गाजीपुर। पूर्वांचल के चर्चित जेल बन चुके गाजीपुर के जिला जेल में बंदियों को मोबाइल से बात कराने के मामले में आखिरकार जेल के जेलर व डिप्टी जेल पर गाज गिर ही गई है। इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी जेल ने जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है। इस मामले में मुख्यमंत्री तक पहुंची शिकायत के बाद हुई जांच में आरोपों की सत्यता मिलने पर डीजी जेल ने जेल के विवादित जेलर राकेश वर्मा सहित डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही जेल अधीक्षक अरूण प्रताप सिंह पर भी कार्रवाई के लिए शासन से पत्राचार किया गया है। इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है। बता दें कि बीते दिनों जेल के अंदर से शातिर ठग ने फोन कर शिकायतकर्ताओं को धमकाया था। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और इसके बाद ये कार्रवाई हो गई। वहीं अधिकारियों के निलंबन के साथ ही जिला जेल के 10 कैदियों का जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। डिप्टी जेलर रविंद्र कुमार ने बताया कि जिला जेल के बेहद चर्चित रहे 10 कैदियों को यहां से वाराणसी के सेंट्रल जेल में ट्रांसफर किया गया है। बताया कि इन 10 कैदियों में अवैध रूप से मोबाइल से बात कराने का आरोपी कैदी पवन चौहान उर्फ संतोष भी है।