सैदपुर : अब तक खुले में बेचते थे मांस, अब होली पर बचे हुए मांस के भारी मात्रा में अवशेष को फेंका सड़क किनारे, लोगों का हुआ बुरा हाल





सैदपुर। नगर के वार्ड 8 स्थित पंकज टाकीज के पास खुले में मुर्गा व बकरा काटने की दुकानों व उनके द्वारा बचे हुए अवशेषों को खुले में फेंकने को लेकर अधिवक्ता आलोक पांडेय ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को पत्रक सौंपा और आवश्यक कार्यवाही की मांग की। नगर के पंकज टाकीज के पास लंबे अरसे से सड़क किनारे खुले में कसाईयों द्वारा बकरे व मुर्गे आदि काटे जाते हैं। जिससे उक्त सड़क से गुजरना भी दूभर होता है तो वहां स्थाई रूप से रहने वाले लोगों का तो जीवन ही नारकीय हो गया है। इसके विरोध में पूर्व में भी मुहल्लावासियों ने नायब तहसीलदार को पत्रक दिया था और नगर पंचायत में शिकायत की थी। लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद सोमवार को तहसील सभागार में अधिवक्ता आलोक पांडेय ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड व क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार को पत्रक दिया और बताया कि पहले तो सिर्फ खुले में मांस ही काटते थे और थोड़ा बहुत अवशेष फेंका जाता था। लेकिन अब तो स्थिति और विकट हो गई है। बताया कि होली पर मांस की जमकर हुई बिक्री के बाद दुकानदारों ने जानवरों के बचे हुए भारी मात्रा में अवशेष को वहीं खुले में फेंक दिया था। जिससे निकल रही सड़ांध से वहां घरों में रहना तो दूर, गुजरना भी कष्टदायी हो गया है। कहा कि अगर जल्द ही अवशेषों को नहीं हटवाया गया तो संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है। पत्रक लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने समस्या को काफी गंभीर बताया और कहा कि इस दिशा में कार्यवाही की जाएगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : हेड कांस्टेबल की दूसरी पत्नी की मिली लाश, हेड कांस्टेबल पति समेत सास व देवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज
सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 13 में 3 मामलों का निस्तारण, शनिवार की बजाय सोमवार को हुआ आयोजन >>