सैदपुर : सभासद ने जनहित के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को दिया पत्रक, सीएचसी सामने ब्रेकर निर्माण की मांग





सैदपुर। नगर पंचायत के वार्ड 13 के सभासद सुनील यादव ने जनहित में एक शिकायती पत्र सम्पूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा। पत्रक देकर उन्होंने बताया कि नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक नियमित भीड़भाड़ वाला स्थान है। कहा कि अस्पताल के सामने से गुजर रहे एसएच के दूसरी तरफ ही सभी मेडिकल स्टोर हैं। ऐसे में दवाओं को खरीदने के लिए मरीज हाईवे पार कर मेडिकल स्टोर पर जाते हैं। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाओं के होने का अंदेशा बना रहता है। कहा कि अगर वहां पर ब्रेकर बना होता तो वाहन वहां से धीमी गति से गुजरते। मांग किया कि उक्त स्थल पर ब्रेकर का निर्माण कराया जाए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 13 में 3 मामलों का निस्तारण, शनिवार की बजाय सोमवार को हुआ आयोजन
सैदपुर : आरएसएस के सैदपुर जिला इकाई ने किया होली मिलन समारोह, लोगों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम >>