देवकली : 7 दिवसीय कथा व ज्ञान यज्ञ की सफलता के लिए हुई बैठक



देवकली। क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित किसान सेवा केन्द्र परिसर में आगामी 27 मार्च से 02 अप्रैल तक सात दिवसीय शिवपुराण कथा व ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। जानकारी देते हुए महावीर मंदिर के पुजारी संत जयप्रकाश दास फलहारी ने दी। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रूपरेखा तय की गई। कहा कि कार्यक्रम में हर ग्रामीण का सहयोग आवश्यक है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज