गाजीपुर : कयासों व अफवाहों का लंबा दौर खत्म, भाजपा ने दिया गाजीपुर को नया सरदार





गाजीपुर। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार रविवार को भाजपा ने गाजीपुर को नया सरदार दे दिया। इस दौरान जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला प्रभारी राकेश त्रिवेदी ने बतौर जिला चुनाव अधिकारी राज्यसभा सांसद गीता शाक्य से फोन पर वार्ता करके अब तक भाजपा के जिला महामंत्री रहे ओमप्रकाश राय के नाम की घोषणा जिलाध्यक्ष के रूप में की। इसके बाद कार्यकर्ताओं तथा नेताओं से भरे सभागार में कार्यकर्ताओं ने हर हर महादेव का उद्घोष किया। इसके पश्चात निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि संगठन के बहुत पुराने कार्यकर्ता को जिले का नेतृत्व सौंपकर नेतृत्व ने कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है। कहा कि मै भरोसे और विश्वास के साथ कह सकता हूं कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संगठन हितों की हर चुनौती पर खरे उतरेंगे। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि मै संगठन का एक समर्पित कार्यकर्ता और सेवक रहा हूं और हर कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। बता दें कि काफी समय से जिलाध्यक्ष को लेकर नामों के कयास लगाए जा रहे थे। बीते दिनों तो पुरानी सूची को ही किसी ने वायरल करके सुनील सिंह को ही दोबारा जिलाध्यक्ष बनाए जाने की अफवाह उड़ा दी थी। जिसके बाद भाजपा गाजीपुर को सूची का खंडन करना पड़ा था। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ संगीता बलवंत, एमएलसी विशाल सिंह, सपना सिंह, भानुप्रताप सिंह, कृष्ण बिहारी राय, विजय शंकर राय, पारसनाथ राय, सरिता अग्रवाल, कालीचरन राजभर, सुनीता सिंह, सरिता अग्रवाल, जयप्रकाश गुप्ता, रामराज बनवासी, राजेश राजभर, दयाशंकर पांडेय, श्यामराज तिवारी, ओमप्रकाश राम, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छेलाल गुप्ता, शशिकांत शर्मा, शैलेश राम, अनिल यादव, सुरेश बिन्द, संपूर्णानंद उपाध्याय, विनोद अग्रवाल, संतोष जायसवाल, संतोष चौहान, अविनाश सिंह, जितेंद्र नाथ पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : 7 दिवसीय कथा व ज्ञान यज्ञ की सफलता के लिए हुई बैठक
जखनियां : ओमप्रकाश राय के भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर हर्ष का माहौल, मिठाईयां खिलाकर बांटी खुशी >>