गाजीपुर : जिलाध्यक्ष बनने के अगले ही दिन ओमप्रकाश राय का तूफानी दौरा, सैदपुर में चेयरमैन आवास पर होली मिलन समारोह में भी की शिरकत





गाजीपुर। भाजपा नेतृत्व द्वारा गाजीपुर में जिलाध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का सोमवार को जिले के कई क्षेत्रों में स्वागत किया गया। इस दौरान वो सैदपुर पहुंचे, जहां तहसील मुख्यालय स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और कार्यकर्ताओं संग बातचीत की। वहां उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहां से वो वार्ड 9 स्थित नगर पंचायत की चेयरमैन सुशीला सोनकर के आवास पर पहुंचे और वहां होली मिलन समारोह में हिस्सा लिया। वहां सभी कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। वहीं चेयरमैन सुशीला सोनकर व चेयरमैन के पति सुभाष सोनकर, प्रतिनिधि अमन सोनकर आदि ने जिलाध्यक्ष का स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। इसके बाद चेयरमैन सहित सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां दीं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, वो उस पर खरे उतरने की पूरी कोशिश करेंगे और वो जिले में एक नेता के रूप में नहीं बल्कि कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। कहा कि हर कार्यकर्ता के सुख दुख में वो खड़े रहेंगे। इस मौके पर भानुप्रताप सिंह, अखिलेश सिंह, दयाशंकर पांडेय, अविनाश चंद बरनवाल, पूर्व विधायक भोनूराम सोनकर, बसंत सेठ, सुधीर पाटिल, पूनम मौर्य, अखिलेश मौर्य, अमित सिंह, सभासद प्रतिनिधि बृजेश वर्मा, सभासद हिमांशु सोनी, बृजेश जायसवाल, लोकनाथ मांझी, राजकमल आजाद, संतोष सोनकर आदि रहे।

इसी क्रम में भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय देवकली पहुंचे। जहां बस स्टैंड पर बाजे गाजे के साथ उनका स्वागत किया गया। मण्डल अध्यक्ष अखिलेश कुशवाहा के नेतृत्व में हुए स्वागत से वो गदगद दिखे। कार्यकर्ताओं से कहा कि मैं संगठन का एक समर्पित कार्यकर्ता और सेवक रहा हूं। कहा कि हर कार्यकर्ता संगठन के लिए महत्वपूर्ण है। मैं उनके मान-सम्मान, दुख-दर्द में हमेशा उनके साथ रहूंगा और पार्टी नेतृत्व के जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर पूर्व विधायक शिवपूजन राम, अभय सिंह, नरेन्द्र मौर्य, पवन वर्मा, श्रीकांत सिंह, प्रवीण त्रिपाठी, कमलेश पाण्डेय, तेरसू यादव, प्रमोद मौर्य, रामनरेश मौर्य, लालजी चौहान, सीताराम चौहान, केदार बिन्द, सुशील बिन्द, संजय सिंह, उमाशंकर मौर्य, रमाशंकर मौर्य, वीरेन्द्र मौर्य, श्यामजी मौर्य, जगदीश मौर्य, विशाल वर्मा, प्रमोद मौर्य, अवधेश मौर्य, अंगद दूबे, राजेश गुप्ता, अखिलेश सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में भीमापार बाजार में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष का कार्यकर्ताओं ने पुष्पमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, रघुवंश सिंह पप्पू, लाल परीखा पटवा, पंचदेव गोड़, विनोद प्रजापति, संजय यादव, नीलम सिंह, अरुण राजभर, रघुवर राजभर, प्रिंस कुशवाहा, अंकित राय, अली हसन, मोतीलाल विश्वकर्मा आदि रहे।

इसी क्रम में जखनियां में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय का स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के सन शाइन पब्लिक स्कूल में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि संगठन व कार्यकर्ताओं का सम्मान मेरी प्राथमिकता होगी। कहा कि कार्यकर्ता ही हमारे संगठन की असली ताकत हैं। इनके सम्मान व स्वाभिमान के लिए हम हर संभव काम करेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आत्मनिर्भर बनने के आह्वान के साथ उनके हर दुख-सुख मे साथ रहने का वादा किया। इसके पूर्व उनका जगह-जगह फूल माला व अंगवस्त्रम् से स्वागत किया गया। इसके अलावा बरहट में पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आवास पर, अकराव महाविद्यालय में स्वागत के बाद वो सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे और वहां बुढ़िया माई का दर्शन पूजन कर महंथ भवानी नन्दन यति महाराज का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वो जिले में भाजपा के पहले जिलाध्यक्ष रहे सैदपुर के सौना निवासी यशवीर सिंह के आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया। वहां से बहुरा में पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडेय के आवास पर गए। वहां से रवाना होने के बाद जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, डॉ मुराहू राजभर, पारसनाथ राय, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरोज मिश्रा, विपिन सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, राजेश राजभर, प्रमोद वर्मा, प्रदीप सिंह, रिपुंजय गुप्ता, धर्मवीर भारद्वाज, अशोक चौहान, दिनेश सिंह, मशाला सिंह, योगेंद्र सिंह, अवधेश राय, संदीप सिंह सोनू, उमाशंकर यादव, उपेंद्र सिंह, मनोज यादव, झुन्ना सिंह आदि रहे।

इसी क्रम में बहरियाबाद पहुंचने पर जिलाध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। जहां कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर हर हर महादेव के गगनभेदी नारे लगाए। इस मौके पर हरिकेश सिंह, अजय सहाय, संदीप सिंह, शिवपूजन चौहान, रामाश्रय मिश्रा, मंडल अध्यक्ष दिनेश सिंह, राजेश सिंह, हरिश्चंद्र गुप्ता, प्रदीप गोंड, रविशंकर सिंह, नरेंद्र पाल, दानिश वरा, अभय श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नंदगंज : चोरों का ऐसा हौसला कि यूपी पुलिस के सिपाही ही चोरी कर ली बाइक, वायरल सीसीटीवी फुटेज देख चर्चाओं का बाजार गर्म