देवकली : शंकर नेत्रालय द्वारा लगाए गए जा रहे शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कोऑर्डिनेटर, दिया निर्देश





देवकली। वाराणसी के शंकर नेत्रालय के तत्वावधान में आगामी 18 मार्च को बासूचक स्थित न्यू पीएचसी पर लगने वाले निःशुल्क नेत्र जांच शिविर की तैयारियों का शनिवार को निरीक्षण किया गया। इस दौरान शिविर के कोऑर्डिनेटर युगल चंदेल शनिवार को न्यू पीएचसी पहुंचे और वहां की गई तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद आयोजन को सफल बनाने के लिए संयोजक टीम के सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके बाद सभी को पंजीकरण फॉर्म भी उपलब्ध कराए गए, ताकि समय से सभी इच्छुक लाभार्थियों का शिविर के लिए पंजीकरण किया जा सके। कहा कि इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रूप से विश्वस्तरीय नेत्र परीक्षण एवं उपचार सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस मौके पर बासूचक विकास संस्थान के सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह सहित शिविर के सह संयोजक सतीश सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : खत्म हुई तरावीह की नमाज, नमाजियों ने मांगी देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआ
गाजीपुर : होली में सख्त आईपीएस के पीछे दिखा एक ऐसा चेहरा, जिसे देख कर कोई रह गया हैरान, पुलिस लाइन की कपड़ाफाड़ होली में हर कोई दिखा एक समान >>