खानपुर : खत्म हुई तरावीह की नमाज, नमाजियों ने मांगी देश की तरक्की व अमन-चैन की दुआ



खानपुर। रमज़ान के पाक महीने में अन्य नमाजों के साथ ईशा के वक्त यानी रात में पढ़ी जाने वाली विशेष नमाज तरावीह (कुरान शरीफ मुकम्मल) खत्म हो गई। तरावीह खत्म होने के मौके पर हाफिज आबिद हुसैन व तमाम नमाजियों द्वारा पूरे मुल्क में अमन-चैन, तरक्की व हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआएं मांगी गई। इस मौके पर गुलाम गौस, हाफिज गुफरान, मोहसिन अंसारी, हाजी मुहम्मद आरिफ, शहबाज, सद्दाम, हाजी इकबाल, शब्बीर, भोले अंसारी, अब्दुल लतीफ, तौफीक, मीरकासिम, मुश्ताक आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज