सैदपुर : हेड कांस्टेबल की दूसरी पत्नी की मिली लाश, हेड कांस्टेबल पति समेत सास व देवर पर हत्या का मुकदमा दर्ज





सैदपुर। थानाक्षेत्र के रईसपुर में हेड कांस्टेबल की दूसरी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ससुरालियों की तहरीर पर पुलिस ने हेड कांस्टेबल समेत 3 के खिलाफ हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज किया है। जक्खा, बजरडीहा, भेलूपुर, वाराणसी निवासी वीरेंद्र यादव ने थाने में नामजद तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी 36 वर्षीय सुनीता यादव के पहले पति की मौत हो चुकी थी और उसकी एक बेटी भी है। पति की मौत के बाद सुनीता की दूसरी शादी अप्रैल 2020 में रईसपुर निवासी अरविंद यादव पुत्र रामशरण के साथ कैथी के मार्कण्डेय महादेव मंदिर में हुई। अरविंद यूपी पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल सोनभद्र में तैनात है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया था। उसके भी पहली पत्नी की मौत हो गयी थी। जिसके बाद उसने सुनीता से दूसरी शादी की थी। अरविंद की भी पहले से 2 पुत्र हैं। सुनीता के पिता वीरेंद्र ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि शादी के एक साल तक तो सब ठीक रहा। लेकिन इसके बाद सुनीता की बेटी को लेकर झगड़ा करने लगा। आरोप लगाया कि सुनीता की सगी बेटी होने के चलते ससुराल में उसके पति सहित उसकी सास व देवर सुनीता की 8 साल की बेटी से जलन रखते थे और उसे और उसकी मां को मारते पीटते थे। ये देखकर सुनीता ने अपनी बेटी को अपने मायके भेज दिया। इसके बावजूद ससुरालियों के व्यवहार में बदलाव नहीं आया और मारपीट करते रहे। इस बात की सूचना सुनीता ने अपने मायके में भी दी। समझाने के बावजूद वो नहीं माने। इस बीच आज उसके पति ने फोन कर पिता को सूचना दिया कि सुनीता की मौत हो गयी है। पूछने पर और कुछ भी नहीं बताया। इधर बेटी के मौत की बात का पता चलने पर उसके पिता ने फौरन डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर वहां भेजा और खुद भी आये। मौके पर पहुंचे तो सुनीता की लाश सड़क पर पड़ी थी। उसके गले पर काला निशान व शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे। जिससे लग रहा था कि उसे पीटा गया है। ससुरालियों का कहना था कि उसने फांसी लगाई थी। जबकि मौके पर दिखा कि जिस पंखे से फांसी लगाई थी, वो काफी ज्यादा ऊंचा था। इधर सूचना के बाद मौके पर कोतवाल योगेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सास व देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : कोतवाल ने महाकुंभ भगदड़ में बिछड़े पति को पत्नी से मिलाया, 1 माह बाद पति को जिंदा पाकर बिलख उठी पत्नी, पति ने 8 दिन पानी पीकर काटा था वक्त
सैदपुर : अब तक खुले में बेचते थे मांस, अब होली पर बचे हुए मांस के भारी मात्रा में अवशेष को फेंका सड़क किनारे, लोगों का हुआ बुरा हाल >>