ठंड के चलते युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम



सैदपुर। थानाक्षेत्र के माहपुर गांव में एक युवक की ठंड के चलते मौत हो गयी। घटना के बाद परिजन उसके शव को लेकर सैदपुर सीएचसी आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। माहपुर निवासी 38 वर्षीय अशोक गोंड पुत्र नन्हकू गोंड चूरा कूटकर परिवार का भरण पोषण करता था। दो भाइयों में छोटे अशोक की 2 बेटियां भी हैं, सुबह जानवरों को चारा आदि देने के बाद उसे ठंड लग गयी। परिजनों ने उसे आग तपवाया और उसे सेंका लेकिन कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। परिजन उसे लेकर उम्मीद से सैदपुर सीएचसी आये, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रोरोकर बुरा हाल था।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज