करंडा : होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, एमएलसी ने किया संबोधित





करंडा। सर्वदलीय संघर्ष समिति के संयोजक व जिसबैं के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह के पैतृक गांव नारी पंचदेवरा स्थित मां दुर्गा आश्रम में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें आए लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाईयां दीं। अरूण सिंह ने कहा कि वो उनके सुख दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कहा कि जिस तरह समाज को जोड़ने का कार्य किया गया है, वह निःसंदेह एक अद्भुत मिसाल है। बतौर मुख्य अतिथि एमएलसी विशाल सिंह ने कहा कि ये आयोजन केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि सर्व समाज की एकजुटता और भाईचारे का प्रतीक है। इसके बाद एमएलसी द्वारा प्रयास कर जंगीपुर-लावा मार्ग के निर्माण के लिए शासन से धन स्वीकृत करवाने के साथ ही अन्य कार्यों के लिए उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर उपेंद्र यादव, घूरा सिंह, दिनेश वर्मा, जिपं सदस्य अभय सिंह, भोला बिन्द, प्रधान राजेश सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष अंशु सिंह, रामसबस सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : पूर्वांचल के चर्चित जेल के बंदियों की मोबाइल से बात कराने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, जेलर व डिप्टी जेलर सस्पेंड, पवन सहित 10 चर्चित कैदियों का जेल ट्रांसफर
गाजीपुर : सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र >>