सैदपुर : नगर के सबसे पुराने शिक्षण संस्थान टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 20 मार्च से शुरू होगा प्रवेश फॉर्म का वितरण



सैदपुर। नगर के सबसे पुराने इंटर कॉलेज के रूप में प्रख्यात टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में नए शिक्षण सत्र के लिए प्रवेश शुरू होने वाला है। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रत्यूष त्रिपाठी ने बताया कि कक्षा 9 व 11 में 2025-26 शिक्षा सत्र में प्रवेश के लिए 20 मार्च से प्रवेश फॉर्म का वितरण किया जाएगा। बताया कि प्रवेश फॉर्म के वितरण की अंतिम तिथि 25 अप्रैल तय की गई है। ऐसे में कक्षा 9 व 11वीं में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्रा तय तिथि से पूर्व तक ले लें। बताया कि कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा आगामी 29 अप्रैल व कक्षा 11 की प्रवेश परीक्षा 30 अप्रैल को होगी। जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का 17 मई तक प्रवेश लिया जाएगा। कहा कि तय तिथियों के बाद प्रवेश नहीं लिए जाएंगे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज