करीमुद्दीनपुर : मौसम ने ली करवट, बारिश के बीच खेत में काम कर रहे बाप-बेटी पर गिरी आकाशीय बिजली



करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के करकटपुर स्थित खेत में आकाशीय बिजली गिरने से वहां काम कर रहे बाप-बेटी गंभीर रूप से झुलस गए। जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें रेफर कर दिया गया। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे गांव निवासी चंचल राम 38 अपनी बेटी नंदनी 16 के साथ खेत में काम कर रहे थे। इस बीच सुबह से ही खराब मौसम ने करवट ली और रिमझिम बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर पिता व पुत्री झुलस गए। ये देख वहां काम कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज