करीमुद्दीनपुर : होली पर डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में बीच-बचाव कर रहे वयोवृद्ध को पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत





करीमुद्दीनपुर। थानाक्षेत्र के खड़हरा में होली को दो पक्षों में हुई मारपीट में घायल वृद्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खड़हरा गांव में होली की रात करीब 8 बजे डीजे पर नाचने को लेकर गांव निवासी घूरी बिंद व उमा बिंद के पुत्रों के बीच मारपीट होने लगी। ये देखकर बीच बचाव करने के लिए घूरी के पिता 90 वर्षीय हरिवंश बिंद गए। उन्हें बीच बचाव करता देख मनबढ़ों ने हरिवंश को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर एसपी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। घायल को अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि घूरी बिंद की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करीमुद्दीनपुर : होली के दिन गुलाल लगाकर लौट रहे युवक को चुनावी रंजिश में किया लहूलुहान, मौत के बाद मचा कोहराम
गाजीपुर : पूर्वांचल के चर्चित जेल के बंदियों की मोबाइल से बात कराने के आरोप में बड़ी कार्रवाई, जेलर व डिप्टी जेलर सस्पेंड, पवन सहित 10 चर्चित कैदियों का जेल ट्रांसफर >>