सैदपुर : सम्पूर्ण समाधान दिवस में 13 में 3 मामलों का निस्तारण, शनिवार की बजाय सोमवार को हुआ आयोजन



सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में सोमवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड के सामने कुल 13 मामले आए और उनमें से मौके पर 3 का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीमें गठित कर मौके पर भेजा गया। बता दें कि शनिवार को गाजीपुर की जिला मजिस्ट्रेट द्वारा शनिवार को जिले में होली का सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने के चलते तहसील सहित सभी कार्यालय बंद थे। जिससे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में सोमवार को इसका आयोजन किया गया। इस मौके पर तहसीलदार देवेंद्र यादव, सीओ अनिल कुमार, नायब तहसीलदार विश्राम यादव, मीना गोंड, बीडीओ धर्मेंद्र यादव, बिजली विभाग के एसडीओ एके सिंह आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज