गाजीपुर की सभी तहसीलों में आए 208 में 20 का निस्तारण, मोहम्मदाबाद में डीएम ने सुनी फरियाद



गाजीपुर। जिले के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जहां कुल मिलाकर 208 प्रार्थनापत्र आए और उनमें से मौके पर 20 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष के लिए टीम गठित की गई। इसी क्रम में जिले के मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन मुहम्मदाबाद में किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान कुल आए 80 मामलों में से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। वहीं जमानियां में 20 में 2, सेवराई में 10 में 1, सदर में 25 में 3, कासिमाबाद में 24 में 3, जखनियां में 36 में 3 व सैदपुर में 13 में 3 मामलों का निस्तारण किया गया। डीएम ने निर्देश दिया कि बिना मौके पर गए शिकायतों का निस्तारण न करें। इस मौके पर मुहम्मदाबाद में सीडीओ संतोष कुमार वैश्य, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, डीडीओ सुभाष चन्द्र सरोज, पीडी राजेश यादव, डीपीआरओ अंशुल मौर्य, आदि रहे।