गाजीपुर : होली में सख्त आईपीएस के पीछे दिखा एक ऐसा चेहरा, जिसे देख कर कोई रह गया हैरान, पुलिस लाइन की कपड़ाफाड़ होली में हर कोई दिखा एक समान





गाजीपुर। जिले के पुलिस लाइन में पुलिस ने शनिवार को कपड़ाफाड़ होली खेली। ये ऐसी होली रही, जिसमें न सामान्य से लगायत एसपी तक के कपड़े फट गए। जिससे होली में हर कोई एक समान का संदेश चरितार्थ हो गया। होली के ही दिन रमजान के दूसरे जुमे की नमाज पड़ने के चलते दोनों धर्मों के आयोजनों को सुरक्षित ढंग से संपन्न करने की चुनौती को सकुशल पूरा करते हुए पूरे जिले में किसी भी प्रकार के धार्मिक गड़बड़ी के बिना आयोजनों को सकुशल संपन्न कराने के बाद शनिवार को पुलिस ने अपनी होली खेली। अपने घर परिवार से दूर पुलिसकर्मियों ने जिले के हर थानों में शनिवार को होली खेली। लेकिन इन सभी में सबसे खास होली पुलिस लाइन में देखने को मिली। जहां एक कांस्टेबल ने भी जिले के सबसे बड़े अधिकारी एसपी को बेखौफ होकर रंग लगाया। इतना ही नहीं, हर पुलिसकर्मी की तरह एसपी के भी कपड़े फटे। शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित होली में पहले तो पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली शुरू की। सामान्य दिनों में बेहद सख्त आईपीएस अधिकारी की छवि वाले एसपी डॉ. ईराज राजा का होली के दिन पुलिसकर्मियों सहित आम जनता ने अलग ही रूप देखा। उनके सख्त चेहरे के पीछे एक ऐसे सामान्य व्यक्ति का चेहरा होली के दिन दिखा, जिसके सामने हर व्यक्ति एक समान था। चाहे वो महकमे का सबसे छोटा कर्मचारी हो या फिर कोई अन्य हो। जिले के करीब हर सर्किल व थाने से आए सीओ व प्रभारियों के साथ एसपी ने शुरू में अबीर व गुलाल से होली खेली। इसके बाद कपड़ा फाड़ होली शुरू हुई। जिसमें एसपी से लगायत कांस्टेबलों के भी शर्ट फट गए। जिन दिनों में लोग अपने परिवार के साथ होली मनाते हैं, ऐसे समय में भी ड्यूटीरत होने के चलते परिवार से दूर पुलिसकर्मियों के भी गिले शिकवे इस कपड़ाफाड़ होली के साथ दूर हो गए। इस आयोजन के बाद सभी में मिष्ठान्न वितरित कर होली की बधाईयां दीं। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से होली के दिन अपनी चुनौतीपूर्ण जिम्मेदारियों को पूरा किया, उसकी भी एसपी ने सराहना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली : शंकर नेत्रालय द्वारा लगाए गए जा रहे शिविर की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे कोऑर्डिनेटर, दिया निर्देश