गाजीपुर : सीतापुर में पत्रकार की हत्या पर पत्रकारों में आक्रोश, मौन जुलूस निकालकर मुख्यमंत्री को भेजा मांगपत्र





गाजीपुर। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र उपाध्याय की हत्या के बाद पत्रकारों में आक्रोश का माहौल है। सोमवार को हत्या के खिलाफ ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा। सोमवार को जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने हत्या के विरोध में पहले पैदल मार्च किया और अपना मौन विरोध दर्ज कराया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित अपना मांग पत्र जिलाधिकारी के प्रतिनिधि जिले के सीआरओ आयुष चौधरी को सौंपा और कहा कि आए दिन पत्रकारों पर हमलों के साथ उनकी हत्याएं हो रही हैं। लेकिन सरकार ने मौन धारण किया है। कहा कि सरकार हर समूह के लिए कार्य कर रही है लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सिर्फ मौखिक और बड़ी-बड़ी बातें ही करती है। कहा कि इस मामले में कार्यवाही करते हुए न सिर्फ हत्यारों पर सख्त कार्रवाई की जाए, बल्कि जल्द से जल्द पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लाया जाए। इसके बाद उन्होंने मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहयोग की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष कमलेश पांडेय, मंडल अध्यक्ष विंद्धेश्वरी पांडेय, रविंद्र श्रीवास्तव, सत्येंद्र नाथ शुक्ल, धर्मेंद्र मिश्रा, सुनील यादव, विनीत दुबे, जितेंद्र वर्मा, पवन पांडेय, संतोष शर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< करंडा : होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, एमएलसी ने किया संबोधित
गाजीपुर की सभी तहसीलों में आए 208 में 20 का निस्तारण, मोहम्मदाबाद में डीएम ने सुनी फरियाद >>