करीमुद्दीनपुर : होली के दिन गुलाल लगाकर लौट रहे युवक को चुनावी रंजिश में किया लहूलुहान, मौत के बाद मचा कोहराम



करीमुद्दीनपुर। होली के दिन चुनावी रंजिश में बुरी तरह से पिटाई किए जाने से घायल रामाश्रय यादव की आखिरकार इलाज के दौरान वाराणसी के निजी चिकित्सालय में में मौजूद हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाबत मृतक के पिता तेजबहादुर यादव ने 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ने तहरीर देते हुए बताया कि होली के दिन रामाश्रय यादव शाम को लोगों से मिलनी करके व अबीर गुलाल लगाकर घर आ रहे थे। इस बीच चुनावी रंजिश के चलते पहले से ही घात लगाकर बैठे बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। वहीं उसे बचाने आए पड़ोसी मनोज को भी मारपीट कर घायल कर दिया। जब रामाश्रय अचेत हो गया तो उसे मृत समझकर वहां से फरार हो गए। घटना के बाद उसे मृतप्रायः अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाईयों व एक बहन में बड़ा था और खेती करके परिवार का भरण पोषण करता था।