पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की हुई बैठक, 80 से अधिक उम्र वालों को किया गया सम्मानित



सैदपुर। गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गनाइजेशन उप्र के स्थानीय इकाई रविवार को ब्लाक सभागार में हुई बैठक में 80 वर्ष अधिक उम्र के पेंशनर्स को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पेंशनर्स की समस्याओं पर चर्चा करते हुए निराकरण के साथ ही आवश्यक मांगों को मजबूती से उठाया गया। तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव व जिला महामंत्री जटाशंकर मौर्य ने 80 से अधिक उम्र के पेंशनर्स मोती लाल वर्मा, पद्मदेव सिंह, भैरोनाथ गुप्ता आदि को सम्मानित किया। जिला महामंत्री ने कहा कि पेंशनर्स की राशिकरण कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष पर करने, 80 वर्ष पर देय अतिरिक्त पेंशन को 65, 70 व 75 वर्ष पर क्रमशः 5, 10 व 15 प्रतिशत करने व पुरानी पेंशन को बहाल करने की मांग की। इसके अलावा रेल में वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत किराये में छूट प्रदान करने व हेल्थ कार्ड की सुविधा सभी चिकित्सालयों पर लागू करने की मांग की। इस मौके पर अवधबिहारी लाल, कल्पनाथ यादव आदि थे।