एसडीएम व तहसीलदार ने सड़क किनारे रहने वाले गरीबों में बांटे कंबल





जखनियां। सोमवार को पूरे दिन गलन व हाड़ कंपा देने वाली ठंड से राहत दिलाने के लिए उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव व तहसीलदार रामजी ने स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी व कपड़े की आड़ में छाजन बनाकर जीवन यापन कर रहे 30 गरीब परिवारों में कंबल वितरित किया। इसके अलावा सादात के सरैयां में 25 वनवासियों व दलितों में वितरण किया। नायब तहसीलदार सत्येंद्र कुमार मौर्य व सम्बन्धित लेखपाल अनिल कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भीषण ठंड व गलन के बीच दूसरे दिन भी आंख मूंदे रहे भगवान सूर्य, सरकारी अलाव के अभाव में पूरे दिन सड़कों पर रहा सन्नाटा
जखनियां के आशीष चौहान का हुआ आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन, किया गया सम्मानित >>