भीषण ठंड व गलन के बीच दूसरे दिन भी आंख मूंदे रहे भगवान सूर्य, सरकारी अलाव के अभाव में पूरे दिन सड़कों पर रहा सन्नाटा



जखनियां। तेज गलन व ठंड बढ़ने के चलते नए साल के दूसरे दिन भी लोग घरो मे दुबके रहे। पूरे दिन भगवान सूर्य ने दर्शन भी नहीं दिया। जिसके चलते कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे भी लोग घरों से नहीं निकले। ठंड से सन्नाटा पसरा रहा। शाम होने पर लोग बाजारों से अपने घरों की ओर जाने लगे। रेलवे स्टेशन सहित जीप स्टैण्ड, बस स्टैन्ड तक लोग चाय की दुकानों पर जल रहे चूल्हे से राहत पाने के लिये खड़े दिखे। प्रशासन द्वारा कस्बे में अलाव नहीं जलवाए जाने से लोग कार्टून, बोरा आदि जलाकर राहत लेने में जुटे रहे। वहीं रात में लोगों के लिए सब्जी मंडी स्थित प्राथमिक विद्यालय में दस बेड का रैन बसेरा बनवाया गया है। जहां रजाई, कम्बल आदि के साथ कर्मचारी भी तैनात हैं। उपजिलाधिकारी आशुतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से राहत पाने के लिए क्षेत्र में अलाव जलाया जा रहा है।