जखनियां के आशीष चौहान का हुआ आईआईटी गुवाहाटी के लिए चयन, किया गया सम्मानित



जखनियां। राजस्थान के कोटा स्थित कोचिंग सेंटर में जेईई एडवांस की तैयारी कर रहे कस्बा निवासी आशीष चौहान को ऑल इंडिया में 3000वीं रैंक मिली है। जिसके बाद उनका चयन आईआईटी गुवाहाटी में हुआ है। इसकी जानकारी होने पर कोचिंग सेंटर के प्रबंधक राजेश माहेश्वरी ने उन्हें रजत पदक के साथ ही अतिरिक्त धनराशि, बैग व किताबें आदि देकर सम्मानित किया। कहा कि ऐसे होनहार छात्रों के सफल होने पर संस्था का गौरव बढ़ता है। वहीं आशीष चौहान ने इसका श्रेय अपने पिता अच्छेलाल चौहान को दिया। आईआईटी में चयन होने की जानकारी होने पर लोगों का बधाईयां देने के लिए तांता लगा हुआ है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज