सादात में हुई बैंकर्स समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक, यूबीआई के एलडीएम समेत बड़े अधिकारी पहुंचे



सादात। ब्लाक मुख्यालय पर सोमवार को ब्लाक स्तरीय बैंकर्स समिति की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूबीआई के एलडीएम समेत सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे। बीएलबीसी के बैठक की अध्यक्षता कर रहे एलडीएम शिवशंकर ने सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए समस्त शाखा प्रबंधकों से लक्ष्य प्राप्ति पर बल दिया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी के क्रम में विशेष रूप से फसल बीमा तथा स्वय सहायता समूह के द्वारा उत्थान करने पर ध्यान देने की बात की गयी। इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर के अग्रणी जिला प्रबंधक शिव शंकर, यूबीआई सादात मुख्य के शाखा प्रबंधक विजय कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक अविनाश यादव, प्रद्युम्न कुमार राय, आनंद सिंह, एडीओ आइएसबी शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित क्षेत्र के सभी बैंक के शाखा प्रबंधक तथा ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।