दयानंद बाल मंदिर में बच्चों ने कूड़े कचरे से बनाया मॉडल, ईओ आशुतोष त्रिपाठी ने विजेता को किया सम्मानित





सैदपुर। सरकार के स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज को प्रभावी ढंग से लागू करने के सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर के दयानंद बाल विद्या मंदिर स्कूल में आायोजन हुआ। जहां स्कूल के बच्चों को कूड़े के पुर्नचक्रण के लिए जागरूक किया गया। बच्चों ने भी जागरूकता दिखाते हुए कूड़े कचरे से विभिन्न प्रकार के मॉडल आदि बनाकर प्रदर्शनी लगाई थी। साथ ही रंगोली आदि भी बनाई गई थी। उनकी प्रदर्शनी का नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी आशुतोष त्रिपाठी ने निरीक्षण किया और उनमें से सबसे उत्कृष्ट मॉडल को सम्मानित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पशु पालन विभाग के अपर निदेशक ने किया निर्माणाधीन वृहद गो-संरक्षण केंद्र का निरीक्षण, दिया निर्देश
सादात में हुई बैंकर्स समिति की ब्लॉक स्तरीय बैठक, यूबीआई के एलडीएम समेत बड़े अधिकारी पहुंचे >>