सिधौना में धूमधाम से मनी महामना मालवीय की जयंती, राज्यमंत्री ने पहुंचकर किया याद





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना में कवि प्रेमशंकर मिश्रा के आवास पर भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती मनाई गई। जहां पर बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र आदि पहुंचे और भारत रत्न महामना को पुष्पांजलि अर्पित की। रामतेज पांडेय ने कहा कि ने कहा कि मदन मोहन मालवीय काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रणेता है। पत्रकारिता, वकालत, समाज सुधार, मातृ भाषा तथा भारतमाता की सेवा में अपना जीवन अर्पण करने वाले इस महामानव ने जिस विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसमें उनकी परिकल्पना ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षित करके देश सेवा के लिये तैयार करने की थी, जो देश का मस्तक गौरव से ऊँचा कर सके। राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र ने कहा कि मालवीय जी सत्य, ब्रह्मचर्य, व्यायाम, देशभक्ति तथा आत्मत्याग में अद्वितीय थे। इन समस्त आचरणों पर वे केवल उपदेश ही नहीं दिया करते थे अपितु स्वयं उनका पालन भी किया करते थे। वे अपने व्यवहार में सदैव मृदुभाषी रहे मालवीय जी से युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेना चाहिए।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ 5 जनवरी को करेगा विरोध प्रदर्शन, 31 दिसम्बर तक होगा जिला संगठन का चुनाव
राममूरत ज्ञानपीठ में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री ने योगी-मोदी पर निशाना साधकर अखिलेश यादव को बताया भाजपा का एकमात्र विकल्प >>