सड़क किनारे खड़ी पंक्चर कार को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर, डेंगू ग्रसित बेटे को लेने जा रहे डाककर्मी समेत 3 की मौत
देवकली/नंदगंज। नंदगंज थानाक्षेत्र के देवकली स्थित पेट्रोल पंप के पास आधी रात में सड़क किनारे खड़ी पंचर कार को अज्ञात वाहन पीछे से टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना में कार में सवार दम्पति समेत 3 की मौत हो गयी। मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिहार के वैशाली स्थित पातेपुर सुक्की गांव निवासी 45 वर्षीय धीरज कुमार बिहार में ही डाकघर कर्मचारी थे। उनका इकलौता पुत्र निशांत प्रयागराज में एनडीए की तैयारी करता था। बीते दिनों वो डेंगू से बीमार हो गया। जिसके बाद उसे लेने के लिए धीरज कार से अपनी पत्नी मोनी 40 व अपने मुजफ्फरपुर स्थित मिट्ठनपुरा निवासी बिजनेसमैन मित्र आलोक कुमार 45 के साथ कार से जा रहे थे। रात करीब 2 बजे अभी वो देवकली पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, तभी कार पंचर हो गयी। जिसके बाद उन्होंने कार को सड़क किनारे खड़ी कर दिया और स्टेपनी लगाने की तैयारी करने लगे। तीनों लोग नीचे उतरे हुए थे और जैसे ही आलोक ने कार की डिग्गी में रखे स्टेपनी को निकालने के लिए रवाजा खोला, पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इस कदर तेज थी कि कार के पिछले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जिसके चलते मोनी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धीरज व आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को वाराणसी भेजा, जहां उनकी भी मौत हो गई। इधर उनके पास से मिले कागजों के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। जिसके बाद सुबह 11 बजे तक उनके परिजन पहुंचे और चीख पुकार मच गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। धीरज व आलोक के पोस्टमार्टम वाराणसी में ही हुए, वहीं मोनी का पोस्टमार्टम गाजीपुर में कराया गया। मृतक धीरज तीन भाईयों में बीच के थे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों से तहरीर मिली है।