कहने को सांसद आदर्श गांव है शंकर सिंह दुल्लहपुर लेकिन 3 साल से सफाईकर्मी न आने से सड़क पर बहती है नाली





दुल्लहपुर। सांसद आदर्श गांव शंकर सिंह दुल्लहपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का गोद लिया हुआ गांव है। आज साफ सफाई जैसे मूलभूत कार्य भी गांव में न होने से गांव संक्रामक बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है। कस्बे में बनी नालियों की हालत ये है कि जाम के कारण नाली का सारा पानी और गंदगी सड़क पर बह रहा है। जिसके दुर्गंध से जहां राह चलना मुश्किल है तो मच्छरों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कहने के लिए तो ये आदर्श गांव है लेकिन मूलभूत सुविधाओं से भी ये गांव बिल्कुल वंचित है। स्थिति ये है कि कस्बे में पानी का निकास ना होने के कारण नालियों का पानी सड़क पर बह रहा है। यहां पर दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है लेकिन सफाई कर्मियों का कभी गांव में दर्शन तक नहीं होता। कस्बे के लोगों ने बताया कि 3 साल से नाली की सफाई नहीं हो पाई, जिसकी वजह से नाली पूरी तरह से जाम है और गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर बह रहा है। इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से लेकर ब्लॉक स्तर तक की गई लेकिन किसी के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रहा। अब लोग खुद ही सड़क पर उतरकर नालियों की सफाई को विवश होते जा रहे हैं। कस्बा निवासी संजय वर्मा 3 दिनों से फावड़ा लेकर नालियों की सफाई में जुटे हुए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शत प्रतिशत आधार कार्ड न बन पाने व अन्य लापरवाही से 3375 छात्रों को नहीं मिल रही धनराशि, शिक्षकों के रोके गए वेतन
विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर हुई गोष्ठी, पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर की गई चर्चा >>