विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर हुई गोष्ठी, पर्यावरण को सुरक्षित रखने पर की गई चर्चा





खानपुर। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस पर ईशोपुर स्थित रामकरन पीजी कालेज में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्राचार्य डॉ वंशीधर यादव ने कहा कि मानवीय क्रियाकलापों की वजह से पृथ्वी पर बहुत सारे प्राकृतिक संसाधनों का विनाश हुआ है। पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले प्रमुख घटकों में घरेलू अपमार्जकों का प्रयोग, कार्बन डाइऑक्साइड की बढ़ती मात्रा, वायुमंडल में विसर्जित गैसीय एवं विषैले पदार्थ, नदियों में विसर्जित गंदगी, रेडियोधर्मी पदार्थ, पेड़-पौधों की अंधाधुंध कटाई एवं पॉलिथीन का बढ़ता प्रयोग आदि शामिल हैं। डॉ राजेश पाल ने कहा कि पारिस्थितिक संतुलन एवं पर्यावरण की रक्षा के लिए पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना बहुत जरूरी है। पर्यावरण के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा कर समाज को विशेष दिशा देना, उसे सशक्त करना, उसमें प्रभाव पैदा करने में मीडिया एवं पत्रकारिता की अहम भूमिका है। मीडिया हमेशा से समाज का पथ प्रदर्शक और जन-जन के हितों का सजग प्रहरी रहा है। कहा कि प्रबुद्धजनों में अभी भी अधिकांश लोग पर्यावरण के संरक्षण, संवर्धन और विकास के कई आयामों से परिचित नहीं हैं। इस मौके पर राहुल यादव, श्रवण विश्वकर्मा, पारसनाथ यादव, डॉ अजय कुमार, स्नेहा मिश्रा, डॉ सीमा यादव, महेंद्र कुमार आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कहने को सांसद आदर्श गांव है शंकर सिंह दुल्लहपुर लेकिन 3 साल से सफाईकर्मी न आने से सड़क पर बहती है नाली
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने खाया जहर, चर्चाओं का बाजार गर्म >>