शत प्रतिशत आधार कार्ड न बन पाने व अन्य लापरवाही से 3375 छात्रों को नहीं मिल रही धनराशि, शिक्षकों के रोके गए वेतन





जखनियां। क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए छात्र-छात्राओं के आधार कार्ड बनाने के लिए बीते दिनों शासन द्वारा अभियान चलाया गया। इसके बावजूद अब भी हजारों बच्चों के आधार कार्ड नहीं बन सके हैं। जिससे उन बच्चों में सरकार द्वारा दी जाने वाली धनराशि का भुगतान नहीं किया जा सका। शासन के निर्देश पर अधूरे कार्य होने से क्षेत्रीय विद्यालय के शिक्षकों के वेतन का भुगतान रोक दिया गया है। इस बाबत खंड शिक्षा अधिकारी निर्मलेन्दु चौधरी ने बताया कि बच्चों के यूनिफॉर्म के लिए प्रति छात्र 1200 रूपए का भुगतान कराना है। से रूपए डीबीटी के माध्यम से भेजे जाने हैं, लेकिन आधार न होने से कई छात्र योजना से नहीं जुड़ सके हैं। जिसके चलते छात्रों को धनराशि नहीं दी जा सकी है। बताया कि संबंधित शिक्षकों को विद्यालय में शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाकर उसे योजना से लिंक करवाना है। बताया कि अब तक पूरे ब्लॉक में 3375 छात्रों के आधार कार्ड योजना से लिंक नहीं हैं। इनमें से 100 छात्रों के पिता नहीं हैं तो 500 के आधार कार्ड ही नहीं बन सके हैं। कहा कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर सभी को डीबीटी योजना से जोड़ा जाएगा। बताया कि उन्हीं शिक्षकों का वेतन बाधित है, जिनके कार्य अधूरे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी में गए युवक को पुरानी रंजिश में मनबढ़ ने मारी गोलियां, सिर व जांघ को घायल करते हुए निकल गई गोली
कहने को सांसद आदर्श गांव है शंकर सिंह दुल्लहपुर लेकिन 3 साल से सफाईकर्मी न आने से सड़क पर बहती है नाली >>