गाजीपुर के पीजी कॉलेज में प्रवेश न ले पाने वाले छात्रों को मिला गोल्डन चांस, प्राचार्य ने दिया आखिरी मौका
गाजीपुर। नगर के पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर पर संचालित होने वाले कुछ पाठ्यक्रमों में छात्रों को दाखिले के लिए महाविद्यालय एक आखिरी अवसर प्रदान कर रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि जो भी छात्र किन्हीं कारणों से प्रवेश परीक्षा का फॉर्म नहीं भर पाए थे या प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, ऐसे छात्रों को कॉलेज में प्रवेश का एक आखिरी मौका दिया जा रहा है। बताया कि इसके लिए उन्हें उन विषयों के संबंधित विभाग में संपर्क कर अपना दाखिला कराना होगा। बताया कि बीए में एडमिशन के लिए छात्रों को भूगोल विभाग से, बीएससी गणित के लिए रसायन विज्ञान विभाग, बीएससी बायोलॉजी के लिए वनस्पति विज्ञान विभाग और बीपीई में एडमिशन के लिए बीपीई विभाग में संपर्क करना होगा। प्राचार्य ने बताया कि स्नातक स्तर के इन पाठ्यक्रमों में जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि शासन की ओर से जब अगली बार छात्रवृत्ति के लिए वेबसाइट पर आवेदन लिया तो छात्र आसानी से आवेदन कर सकें।