स्नातक के छात्रों में हुआ स्मार्टफोन का वितरण





जखनियां। सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत स्नातक व स्नातकोत्तर के युवाओं में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुड़ियारी स्थित रामनगीना पीजी कॉलेज परिसर में किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सादात के खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने वितरण किया। इस दौरान मुड़ियारी के 43 व मां दौलती देवी एजुकेशन वृंदावन खेताबपुर की 22 छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया गया। युवाओं के हाथ में स्मार्टफोन मिलते हुए खुशी की लहर दौड़ गई। प्रबंधक राम नगीना यादव ने नसीहत दिया कि ये स्मार्टफोन आज के बदलते परिवेश के लिए अत्यंत लाभकारी है। जिसके माध्यम से युवा बदलते परिवेश की सभी जानकारी घर बैठे पा सकते हैं। प्रदेश सरकार ने सभी गरीब व साधन संपन्न युवाओं को बिना भेदभाव के उन्हें स्मार्टफोन से लैस करने का कार्य किया है। जिसके माध्यम से युवाओं के लिए आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त होगा। कहा कि इनका दुरुपयोग कदापि न करें। इस मौके पर डॉ. मारकंडेय यादव, सुभाष चंद्र, संतोष यादव, रामजन्म प्रसाद, विजय प्रकाश आदि रहे। अध्यक्षता डॉ अशोक कुमार ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बीएसए ने किया शुभारंभ
आबकारी टीम ने ईंट भट्ठे पर की छापेमारी, 20 लीटर अवैध शराब किया नष्ट >>