एंबुलेंस में ही बनाया गया प्रसव कक्ष, कराया गया सुरक्षित प्रसव





ग़ाज़ीपुर। एक बार फिर से गाजीपुर में 108 एंबुलेंस एक गर्भवती के लिए प्रसव कक्ष के रूप में बनकर सामने आई है। ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि गाजीपुर घाट से फोन आया। जिसके बाद एंबुलेंस लेकर पायलट अखिलेश व ईएमटी गिरजेश कुमार मौके पर पहुंचे। वहां से गर्भवती जगीरून्निशा पत्नी शमशुद्दीन को लेकर जिला अस्पताल के लिए चले। लेकिन रास्ते में ही दर्द शुरू हो गया। जिसके बाद ईएमटी ने घर की महिलाओं के सहयोग से एंबुलेंस के अंदर ही सुरक्षित प्रसव कराया और जच्चा व बच्चा को अस्पताल में सुरक्षित रूप से भर्ती कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजादी के बाद से आज तक कभी पिछड़ों के लिए आरक्षित नहीं हो सकी सैदपुर नपं की सीट, सामान्य सीट पर ही पिछड़े वर्ग ने दो बार संभाली है चेयरमैन की कुर्सी
बनारस-छपरा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण, औड़िहार जंक्शन पर जांची धरातलीय सुविधाएं >>