बनारस-छपरा रेलखंड का डीआरएम ने किया निरीक्षण, औड़िहार जंक्शन पर जांची धरातलीय सुविधाएं





औड़िहार। संरक्षित रेल परिवहन तथा यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए डीआरएम रामाश्रय पाण्डेय ने मंडलीय अधिकारियों के साथ बनारस-छपरा रेलखंड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बनारस से औड़िहार वाया गाजीपुर, बलिया छपरा रेलखण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले सारनाथ, कादीपुर, राजवारी, औड़िहार आदि स्टेशनों पर संरक्षा उपकरणों, अनुरक्षण रजिस्टर, यात्री सुविधाएं, पेयजल व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। डीआरएम अपने निरीक्षण स्पेशल यान से पहुंचे। उन्होंने औड़िहार स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन भवन, अप्रोच रोड, पैदल उपरिगामी पुल, प्लेटफार्म 1, 2 व 3, फूड स्टाल, यात्री प्रतीक्षालयों तथा यात्री सुख सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने निर्माणाधीन स्टेशन, पैनल व नए बन रहे प्लेटफार्म का भी निरीक्षण किया और सम्बंधित को गुणवत्ता मानकों का पालन करते हुए समय सीमा के अन्दर सभी कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात डीआरएफ अपने विशेष गाड़ी से तरांव व नन्दगंज स्टेशनों का निरीक्षण करते हुए गाजीपुर सिटी के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रशासन राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य पंकज केसरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर आलोक केसरवानी, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में ही बनाया गया प्रसव कक्ष, कराया गया सुरक्षित प्रसव
ग्राम प्रधानों व प्रधानाध्यापकों का हुआ उन्मुखीकरण कार्यक्रम, आपसी समन्वय स्थापित करने की अपील >>