पीजी कॉलेज की 55 छात्राओं में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने बांटा स्मार्टफोन, साइबर क्राइम से किया आगाह





सादात। क्षेत्र के आतमपुर छपरा स्थित बाबा गजाधर दास महिला पीजी कॉलेज में स्नातक की 55 छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण किया गया। वितरण बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय व विशिष्ट अतिथि बीडीओ शिरीष वर्मा ने किया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में सराहनीय पहल है। आगाह किया कि साइबर क्राइम से सावधान रहें और स्मार्टफोन को अपना कैरियर बनाने की दिशा में सही इस्तेमाल करें। कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने में इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर प्रबन्धक विवेक यादव, नोडल अधिकारी डा. बीरबल पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक मन्नूलाल यादव, डा. रामजीत प्रसाद, डा. सीमा श्रीवास्तव, डा. रानी यादव, डा.आरती यादव, डा. बिंदु, डा. चंद्रकला, रमई यादव आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे उपराज्यपाल
ओमजी पीजी कॉलेज में 9 नवंबर को डीएम बांटेंगी हजारों छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन व टैबलेट >>