तीन दिनों का समय शेष, मत्स्य संपदा योजना के आवेदकों को मत्स्य अधिकारी दिया अल्टीमेटम, पूरा करें ये काम वरना नहीं मिलेगा लाभ





गाजीपुर। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के वर्ष 2022-23 के दौरान ऑनलाइन किए गए गई आवेदकों के आवेदन अब तक अपूर्ण हैं। इस बाबत मत्स्य पालक विकास अधिकरण के कार्यकारी अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि किए गए अपूर्ण आवेदनों को आवेदक तीन दिनों के अंदर पूर्ण करें, ताकि वो योजना में हिस्सा लेने के लिए प्रतिभागी बन सकें। बताया कि कई आवेदकों ने आवेदन के दौरान भरे जाने वाले कुछ कॉलमों को अधूरा छोड़ा है तो कुछ में हस्ताक्षर, फोटो, आधार, बैंक पासबुक, खतौनी, पट्टा, शपथ पत्र, लाइसेंस, जाति प्रमाणपत्र आदि को अपलोड ही नहीं किया गया है। कहा कि ऐसे अधूरे आए आवेदनों को रद कर दिया जाएगा। कहा कि आवेदकों को अंतिम मौका दिया जा रहा है। अगर तीन दिनों के अंदर उन्होंने अपने आवेदनों में सुधार नहीं किया तो वो पात्रता सूची से बाहर हो जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जीव को आध्यात्म से जोड़ता है श्रीमद् भागवत कथा, अनुकरण से होता है लाभ - व्यास
सिर्फ जुबान पर नहीं, सचमुच लहुरी काशी वासियों को दिल में बसाते हैं मनोज सिन्हा, किया ऐसा काम कि लोग कर रहे तारीफ >>