सिर्फ जुबान पर नहीं, सचमुच लहुरी काशी वासियों को दिल में बसाते हैं मनोज सिन्हा, किया ऐसा काम कि लोग कर रहे तारीफ
गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा यूं ही नहीं हर जगह कहते हैं कि गाजीपुर के लोग उनके दिल में बसते हैं, बल्कि वो गाहे बगाहे अपनी इस बात को साबित भी करते रहते हैं। मामला गाजीपुर का है। दो दिनों पूर्व वो अपने दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर स्थित अपने घर पर आए थे। वहां 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ करके वो वापिस जा रहे थे। इस बीच गाजीपुर के लोगों से मिलते हुए जा रहे थे। तभी उनके परिचितों में शुमार व आर्थिक स्थिति से थोड़े कमजोर धनेश्वर बिंद ने मनोज सिन्हा का अभिवादन करते हुए कहा कि ‘ए भईया, हम्में वैष्णों माई क दर्शन कब नसीब होई’, ये सुनते ही मनोज सिन्हा ने अपने किसी भी काम को तत्काल पूर्ण करने की आदत के अनुसार सारे प्रोटोकॉल को पीछे छोड़ उन्हें वहीं से अपने साथ लिया और साथ ही लेकर राजकीय विमान से जम्मू कश्मीर पहुंच गए। इसके बाद उपराज्यपाल के मेहमान के तौर पर तत्काल धनेश्वर के वैष्णो देवी दर्शन की पूरी व्यवस्था हो गई। इस बात की जानकारी जनपद के लोगों को हुई तो एक सुर में सभी ने कहा कि मनोज सिन्हा जड़ से जुड़े हुए हैं और वो अपनी जड़ कभी नहीं छोड़ते।