ईएमटी ने एंबुलेंस में कराया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव





सैदपुर। क्षेत्र के नसीरपुर गांव में एंबुलेंस में गर्भवती का प्रसव कराया गया है। जिसके बाद मां व नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया। नसीरपुर गांव से एंबुलेंस के लिए फोन आया। जिसके बाद पायलट अभिषेक यादव व ईएमटी राजेंद्र प्रसाद मौके पर पहुंचे। वहां से गर्भवती निशा पत्नी दिनेश को लेकर चले। रास्ते में ही दर्द बढ़ा तो रोककर परिवार की महिलाओं संग ईएमटी ने सुरक्षित प्रसव कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< लंपी वायरस की संभावना के बाद सीवीओ ने कई गांवों में पशुओं की देखी स्थिति, पशु चिकित्सकों को दिया निर्देश
उपमुख्यमंत्री के आदेश के बाद विभाग में खलबली, जखनियां पहुंची टीम ने की कई अस्पतालों की जांच, सब कुछ मिला ओके >>